जैसे लोगों को सांस लेने के लिए हवा की ज़रूरत होती है, वैसे ही घमंडी इंसान तवज्जो चाहता है. उन्हें हर वक़्त ख़ुद की तारीफ़ सुनना पसंद होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो, या तो आप उनसे दूर हो जाइए, या फिर बहस में घंटों का वक़्त गंवाइए. क्योंकि वो बात नहीं करते, हमेशा बहस करते हैं.
Comment here