Special news

BitDeepQuant फरार, बर्धमान में पहली गिरफ़्तारी, एडमिन हिरासत में

BitDeepQuant फरार, बर्धमान में पहली गिरफ़्तारी, एडमिन हिरासत में

“6000 रुपये KYC के नाम पर जमा करने के लिए कहा गया साथ ही ये धमकी भी दी गई की अगर आप ये रकम जमा नहीं करवाते हैं तो कंपनी सभी निवेशकों के बैंक कहते फ्रीज करवा देगी। पैसे जमा करवाने की स्थिति में 11th सितम्बर से निकासी की प्रकिया शुरू करने का कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया।

कंपनी द्वारा भेजे गए इस तरह के सन्देश के बाद लाखों की तादात में पीड़ित ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कई निवेशकों ने लोन लेकर या रिश्तेदारों और दोस्तों से मांग कर ट्रेडिंग के नाम पर इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट की थी जो की अब पूरी तरह से डूब चुकी है। आपको बता दें की कंपनी की गूगल प्ले स्टोर पर एप भी थी जिसका संचालन भी कंपनी ने बंद कर दिया है और कंपनी अब आखिरी में निवेशकों से और अधिक ठगी करने का अंतिम प्रयास कर रही है।

हम अपने पाठकों से ये आग्रह करते हैं की ऐसे किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसे न लगाए जहाँ जरुरत से ज्यादा रिटर्न्स का दावा किया जाता हो वो भी बिना कुछ किये हुए ।

ऑनलाइन ऐप्स में ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का एक बहुत बड़ा जाल बुना गया था जिसका की हाल ही में भंडाफोड़ हुआ है। निवेश के जरिए मोटी रकम कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में वर्दमान पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में शहर के कलनागेट इलाके के भद्रपल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। ख़बरों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम सौमेन सोम उर्फ ​​रंजू है. सौमेन का घर शक्तिगढ़ के सद्द्या गांव में था लेकिन फिलहाल वह कलनागेट के भद्रपल्ली में रह रहा था.

आपको बता दें की सौमेन की गिरफ़्तारी हाल ही में भागी ट्रेडिंग के नाम पर सिग्नल देकर भोले भले लोगों को ठगने वाली कंपनी की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में हुई है। सौमेन को बर्दवान शहर के खलुइबिलमथ इलाके के निवासी सुमित शर्मा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. 8 सितंबर को सुमित ने ऐप के जरिए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई

ऐसी ही और भी बहुत सी फ़र्ज़ी इन्वेस्टमेंट एप्स बाजार में अभी भी उपलब्ध हैं जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन के देश में संचालन कर रही हैं और नाम बदल बदल कर भोले भले लोगों को मोठे मुनाफे के नाम पर अपने जाल में फसा लेती हैं और उनका लाखों में नुक्सान करती हैं।

तरह के फ़र्ज़ी इन्वेस्टमेंट कम्पनीज को प्रमोट करके खुद तो मोटा मुनाफा कमाते हैं लेकिन लाखों में विक्टिम्स इसमें लाभ के लालच में अपनी मेहनत का पैसा गवा बैठते हैं।

इस पूरे फर्ज़ीवाड़े में पैसों का लेनदेन फ़र्ज़ी खातों से किया जाना बताया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने सभी निवेशकों के पैसों की निकासी यह कह कर रोक दी गयी की अब कंपनी SBI बैंक के साथ पेमेंट को लेकर कोई करार करने वाली है और निवेशकों को पैसों की निकासी 8th सितम्बर से की जाएगी। 8 सितम्बर को पैसे प्राप्त करने की आस में बैठे हुए लोगों को कंपनी ने एक और झटका तब दिया जब सभी निवेशकों को 6000 रुपये KYC के नाम पर जमा करने के लिए कहा गया साथ ही ये धमकी भी दी गई की अगर आप ये रकम जमा नहीं करवाते हैं तो कंपनी सभी निवेशकों के बैंक कहते फ्रीज करवा देगी। पैसे जमा करवाने की स्थिति में 11th सितम्बर से निकासी की प्रकिया शुरू करने का कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया।

×
Dimple Goyal Administrator

Comment here