Special news

शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर कल 11:00 बजे हवन यज्ञ करके 1984 में हुए शहीदों को देगी श्रद्धांजलि

शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर कल 11:00 बजे हवन यज्ञ करके 1984 में हुए शहीदों को देगी श्रद्धांजलि

 

पंजाब, उपप्रधान- काला बाबा !

अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होंगे पंजाब स्पोर्ट्स सेल के प्रधान ;कपिल वर्मा

शिवसेना बाल ठाकरे की एक मीटिंग टैगोर नगर में पंजाब उप प्रधान काला बाबा के दरबार में हुई जिसमें पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स विंग कपिल वर्मा, पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा,पंजाब सेक्रेटरी दिनेश कपूर,जिला प्रधान रोहित जोशी,साबका जिला प्रभारी दीपक शर्मा,जिला प्रभारी आरके ठाकुर, उप प्रधान युवा गौरव लूथरा विशेष तौर पर शामिल हुए जिसमें फैसला लिया गया कि 1984 में जो हिंदू सिख और पुलिस वाले शहीद हुए थे उनकी आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा और अरदास की जाएगी के पंजाब में दोबारा ऐसा काला दौर ना आए और आंतकवाद से निपटने के लिए एकजुटता की कसम खाई।पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स विंग कपिल वर्मा ने कहा कल 6 जून को वो ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिक लेकर हवन यज्ञ में शामिल होंगे!!

×
Dimple Goyal Administrator

Comment here