Special news

Romantic tips Happy Rose day 2025

Romantic tips Happy Rose day 2025

फरवरी को प्यार करने वाला महीना कहा जाता है. ऐसे में कल रोज डे है जिसे प्यार करने वालों के लिये काफी खास दिन माना जाता है.यह दिन अपनों को यह एहसास दिलाने के लिए होता हैबहुत ज़्यादा समझदार व्यक्ति कहीं न कहीं भीतर से उलझा होता है या वो उस समय का इंतज़ार कर रहा होता है कि कब वो अपनी समझदारी छोड़ वास्तविक मन के भावों को रख सके

अति किसी भी चीज़ की अच्छी नहीं चाहे अच्छाई ही क्यों न हो

बाहर से ख़ुद को समझदार दिखाने में व्यक्ति भीतर से टूट जाता है या बहुत ज़्यादा उलझ जाता है इसलिये परिस्थितिनुसार जैसे आपके भाव अंदर हैं उन्हें बाहर निकालिए बाहरी आवरण को हटाते हुये क्योंकि थोड़ा टूटना और थोड़ा थोड़ा सम्भलना सही है अपितु इसके कि पूरी तरह टूट जाये और फिर सम्भल ही न पाएं

×
Dimple Goyal Administrator

Comment here